सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर में पदस्थापित शिक्षक बुद्धदेव पासवान पर राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप का मामला सामने आया है. मामले में जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि संबंधित शिक्षक आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के संभावित उम्मीदवार वीरेंद्र शेखर पासवान के पक्ष में सक्रिय रूप से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. प्रखंड अध्यक्ष का कहना है कि शिक्षक बुद्धदेव पासवान शिक्षक के दायित्व को त्याग कर घर-घर घूमकर एक राजनीति दल के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है. इस तरह की गतिविधि चुनाव आचार संहिता व चुनाव अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है. उन्होंने प्रशासन से इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की है. मामले में संज्ञान बाद सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ अमित आनंद व बीईओ जय कुमार यादव ने अलग अलग पत्र जारी कर संबंधित शिक्षक से पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नही होने की स्थिति में स्पष्ट किया कि मामले में विधि सम्मवत कार्रवाई कर दी जायेगी. इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है