24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोरी ने नदी में लगायी छलांग, मौत

घरवालों की डांट से नाराज होकर एक किशोरी ने स्टेट हाईवे 95 पर कोपरिया के पास खगना पुल से छलांग लगा जान दे दी.

घरवालों की डांट से थी नाराज सलखुआ. घरवालों की डांट से नाराज होकर एक किशोरी ने स्टेट हाईवे 95 पर कोपरिया के पास खगना पुल से छलांग लगा जान दे दी. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लड़की साइकिल रोक पुल के पास बैठ रही थी कि संतुलन बिगड़ने से पुल के नीचे गिर गयी. मिली जानकारी के अनुसार, सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया निवासी अरुण यादव की 15 वर्षीय पुत्री मौसमी कुमारी नवम वर्ग की छात्रा थी. जिसने शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे सलखुआ के प्राइवेट विद्यालय से ट्यूशन पढ़ कर घर लौटने के क्रम में पुल पर अपनी साइकिल व स्कूल बैग रख पुल में छलांग लगा दी. किशोरी को नदी में गिरते देख राहगीर चौकन्ने हो गये. उन्होंने भी तुरंत नहर में कूद कर उसे बचाना चाहा, लेकिन असफल रहे. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि परिवार वालों ने किसी बात को लेकर किशोरी को डांट दिया था. इसी बात से नाराज होकर किशोरी ने नहर में छलांग लगायी. ग्राम कचहरी के सरपंच प्रतिनिधि शशि भूषण यादव द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने बताया कि एसडीआरएफ को बुलाया गया है, लेकिन कई घंटे तक एसडीआरएफ के नहीं आने पर स्वजन द्वारा ग्रामीण मछुआरों को तलाशने के लिए लगाया गया. जिन्होंने लड़की के शव को पानी में ढूंढ कर बाहर निकाला. शव को पानी से निकालते ही उसके माता पिता व स्वजन चीत्कार मार रोने लगे. वहां मौजूद पुअनि स्वीटी कुमारी ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया. वही चर्चा बनी है कि सूचना के बाद भी एसडीआरएफ का मौके पर नहीं पहुंचना चिंतनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel