21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saharsa: एक फेज में उपचुनाव तो करा नहीं सकते और… वन नेशन-वन इलेक्शन पर तेजस्वी यादव ने उठाये सवाल

Saharsa: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कैबिनेट से वन नेशन वन इलेक्शन के पास होने को बेकार बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को मुद्दे से भटका रही है.

Saharsa: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कैबिनेट से वन नेशन वन इलेक्शन के पास होने को बेकार बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक फेज में उपचुनाव तो करा नहीं सकता और एक दिन एक फेज में देश भर में चुनाव कराने की बात करता है. उन्होंने कहा कि मोदी जी चुनावों में होने वाले खर्च की चिंता कर रहे हैं. वे पहले देश को यह बताएं कि बीते 11 वर्षों में उन्होंने विज्ञापन पर कितना खर्च किया है. केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह विज्ञापन की सरकार है. सिर्फ कागजों पर ही काम हो रहा है. तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी की सरकार बिहार के लोगों के वोट से चल रही है, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में उन्हें परेशानी हो रही है.

तेजस्वी की उम्र कच्ची है, जुबान नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश को मुख्य मुद्दों से भटकाया जा रहा है. वे गरीबी, बेरोजगारी, किसानों की समस्या पर कुछ नहीं बोलते हैं. अभी कुछ दिनों पूर्व ही बिहार में जबरदस्त बाढ़ आई थी. वे यह बताएं कि बाढ़ से राहत के लिए कितनी राशि दी. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होने वाली यात्रा पर सवाल उठाते कहा कि अभी मुख्यमंत्री भी यात्रा पर निकलने वाले हैं, उनके 15 दिनों की यात्रा पर भी 2025 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च होंगे.

माई-बहिन योजना से राज्य की हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह देने के लिए पैसा कहां से आने की बात पर तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी की उम्र कच्ची है, जुबान कच्ची नहीं है. साइंटिफिक तरीके से हर एंगल पर अध्ययन करने के बाद ही कुछ कहते हैं. (कुमार आशीष)

Also Read: Bihar में पेपर लीक रोकने के लिए एक्शन में नीतीश सरकार, संपत्ति जब्त करने की हो रही तैयारी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel