सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव स्थित वार्ड संख्या-1 में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय लोगों के अनुसार विवाद पुरानी जमीन के दावे को लेकर था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में पहले से ही तनाव बना हुआ था. शनिवार को यही मामला गरम हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और उन्हें आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, यदि कोई विधि विरुद्ध गतिविधि पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है