25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुद्ध, पारदर्शी व त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है उद्देश्य

शुद्ध, पारदर्शी व त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है उद्देश्य

नगर निगम क्षेत्रों का भ्रमण कर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का डीएम ने लिया जायजा लोगों से की सहयोग की अपील सहरसा . जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शुक्रवार को नगर निगम से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण कर वर्तमान में क्रियान्वित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया. उन्होंने निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच, वार्ड नंबर छह, वार्ड नंबर 15, वार्ड नंबर 18, वार्ड नंबर 38 भ्रमण क्रम में वर्तमान में क्रियान्वित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया व दिशा निर्देश दिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गणन प्रपत्र प्राप्ति, अपलोडिंग के वर्तमान प्रगति की विस्तृत समीक्षा की व स्थानीय निवासियों से वार्तालाप क्रम में क्रियान्वित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के महता के संबंध में बताया व इसमें सक्रिय व उत्साहपूर्ण भागीदारी की अपील की. सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों व अन्य संबंधित कर्मियों को पूर्ण तत्परता से निर्धारित दायित्वों के निर्वहन के लिए निर्देशित किया. विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा संबंधित भौगोलिक क्षेत्र भ्रमण क्रम में पूर्व से भरा हुआ प्रगणना प्रपत्र निर्वाचको को दो प्रतियों में उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें से उनसे भरा हुआ एक फॉर्म वांछित दस्तावेज के साथ प्राप्त कर दूसरे फॉर्म पर पावती दिया जा रहा है. प्रक्रिया के तहत मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है. भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की. उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का मूल उद्देश्य शुद्ध, पारदर्शी व त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है. जिसके सफल क्रियान्वयन में सभी का सहयोग अपेक्षित व अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि मतदाता किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं. निरीक्षण क्रम में नगर आयुक्त प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेयांश तिवारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel