22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से खाने बनाने निकले रसोईया का मिला शव

घर से खाने बनाने निकले रसोईया का मिला शव

सड़क किनारे पोखर की बाउंड्री के अंदर था शव बाहरी चोट या हिंसा के नहीं हैं निशान सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी स्थित जोड़ी पोखर के पास सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पोखर की बाउंड्री के अंदर शव को देखकर तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर मामले की जांच शुरू कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पायी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, ताकि किसी तरह का सुराग मिल सके. जानकारी मिलने पर दोपहर में मृतक के परिजन द्वारा शव की शिनाख्त की गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सौरबाजार थाना क्षेत्र के धमसैना गांव का रहने वाला जंगल मुखिया है, जो रसोईया का काम करता था. शनिवार को जन्म दिन पर खाना बनाने की बात कह के घर से निकला था, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट या हिंसा का निशान नहीं पाया गया है. प्रथम दृष्टया शव को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि यह हत्या है या स्वाभाविक मृत्यु. उन्होंने बताया कि मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है. मालूम हो कि कहरा कुटी से रहुआ नहर तक अपराधियों का सुरक्षित क्षेत्र बन गया है. इस मार्ग पर आये दिन हत्या, छिनतई का मामला सामने आते रहा है. पूर्व में 23 अप्रैल को सदर पुलिस द्वारा अज्ञात शव बरामद किया गया था. लोगों ने प्रशासन से कहरा कुटी से रहुआ नहर तक नियमित गश्ती करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel