सहरसा. क्रेडिट एक्सेल ग्रामीण लिमिटेड के शाखा प्रबंधक व समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलहारा गांव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र अंगज कुमार ने अपने ही केंद्र मैनेजर पर उनकी बाइक व कलेक्शन का 66 हजार 754 रुपया लेकर फरार हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में शाखा मैनेजर ने बताया कि उनका ब्रांच सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल रोड लक्ष्मीनिया चौक स्थित हिटलर सिंह के मकान में संचालित हो रहा है. उनके ही बैंक के केंद्र मैनेजर और मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया गांव निवासी पृथ्वी राम का पुत्र जवाहर कुमार की बाइक खराब रहने के कारण बीते 30 मई को उनकी बाइक लेकर कलेक्शन के लिए निकला. जिसके बाद वे उनकी बाइक बीआर 33 एएल 3668 से कुल पांच केंद्र से कलेक्शन लिया. जिसमें मुसरनिया केंद्र से 15 हजार 4 सौ 66 रुपया, पतराहा सेंटर (ए) से 21 हजार 1 सौ 41 रुपया, घैलाड़ केंद्र से 16 हजार 9 सौ 50 रुपया, पतराहा केंद्र (बी) से 15 हजार 4 सौ 66 रुपया व बघौला केंद्र से 6 हजार 4 सौ 15 रुपया जमा हुआ. इस प्रकार उन्होंने कुल 66 हजार 7 सौ 54 रुपया कलेक्शन किया था. उसके बाद से वह उक्त रुपया और बाइक लेकर वापस ब्रांच नहीं पहुंचा. जिसके बाद जानकारी लेने के लिए बैंक के कर्मी को उनके घर मधेपुरा और उनके ससुराल उदाकिशुनगंज भी भेजा गया. लेकिन वह कहीं नहीं मिला. बाइक और रुपए लेकर वह गायब हो गया है. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. सूने घर में ताला तोड़ कर की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी वार्ड नंबर 29 पटेल नगर निवासी सीताराम राय के पुत्र करण कुमार ने अपने सूने घर में ताला तोड़ कर चोरी कर लिए जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि घर में ताला लगाकर वे लोग बाहर गये थे. जब वापस लौटा तो देखा कि घर में चोरी हो गयी है. घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है. छानबीन के बाद पता चला कि घर में रखाी सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने की कान बाली, चांदी का पायल सहित अन्य कीमती जेवरात की चोरी हो गयी है. जिनकी कुल कीमत लगभग चार लाख रुपया थी. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ……………………………………………………………………………. बाइक की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 36 निवासी स्व दीप नारायण ठाकुर के पुत्र ललित ठाकुर ने अपनी बाइक चोरी हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे अपनी बाइक बीआर 19 क्यू 5969 से गांधीपथ स्थित महर्षि मेंही आश्रम के निकट अपने मित्र हीरा साह से मिलने पहुंचे थे. उनके घर के बाहर गाड़ी लगाकर अंदर गये. लगभग बीस मिनट बाद जब घर से बाहर निकले तो उनकी गाड़ी वहां से गायब थी. जिसकी काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है