महिषी. बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा, कुलसचिव डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने मंगलवार को मुख्यालय स्थित सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर में जलाभिषेक कर अभिष्ठ सिद्धि की कामना की. पूजा अर्चना के बाद आचार्य मंडन मिश्र व विदुषी भारती के धाम पहुंच मंडन व शंकर की प्रतिष्ठापित प्रतिमा को नमन कर स्थानीय लोगों से स्थलीय महत्ता पर चर्चा की. मंदिर न्यास सचिव केशव कुमार चौधरी ने अतिथि द्वय को माला, पाग व चादर सहित भगवती उग्रतारा का फोटो भेंटकर सम्मानित किया. मौके पर राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अरुण कुमार खां, डॉ अक्षय कुमार चौधरी, मंदिर पुजारी सुंदर कांत झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है