सहरसा. जिला लोक शिकायत कार्यालय से त्वरित न्याय मिलने से परिवादियों में न्याय की आस जगी है. अब लोग जागरूक होकर परिवाद दायर कर रहे हैं एवं निश्चित समय से पूर्व न्याय मिलने से लाभान्वित भी हो रहे हैं. ताजा मामले में नवहट्टा प्रखंड के डरहार वार्ड पांच निवासी परिवादी जगदीश प्रसाद यादव ने त्वरित न्याय मिलने से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम को धन्यवाद ज्ञापित किया. जानकारी देते जिला लोक शिकायत पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नवहट्टा प्रखंड के डरहार वार्ड पांच निवासी परिवादी जगदीश प्रसाद यादव ने पूर्वज को पुनर्वास से प्राप्त जमीन को कुल 10 व्यक्तियों के द्वारा अतिक्रमण कर लेने एवं उसे खाली कराने के संबंध में परिवाद दायर किया था. परिवाद का अवलोकन किया गया. अवलोकन के बाद पुनर्वास पदाधिकारी कोसी योजना सुपौला एवं अंचलाधिकारी नवहट्टा को अतिक्रमण वाद खोलने के लिए निदेशित किया गया. परिवाद की सुनवाई विभिन्न तिथियों में कर 11 अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध अतिक्रमण वाद संधारित कर दिया गया. आखिरकार परेशान परिवादी को लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत न्याय मिल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है