सोनवर्षाराज . प्रखंड क्षेत्र के रखौता गांव में 24 घंटे के अंदर अस्वस्थ पिता-पुत्र की मौत हो गयी. जिससे परिजनों के सामने दुख का पहाड़ टूट पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार खजुराहा पंचायत के रखौता गांव निवासी 65 वर्षीय जयनारायण यादव बीते दिनों से अस्वस्थ होने के साथ ही पुत्र 29 वर्षीय धर्मदास के गंभीर स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे. इस दौरान पुत्र धर्मदास गंभीर अस्वस्थता के कारण इलाज के लिए पटना चला गया. लेकिन पिता की हालत चिंताजनक जान वापस घर लौट आया. जहां लौटने के दूसरे दिन अस्वस्थ्य चल रहे जय नारायण यादव की मौत हो गयी. इधर पिता की मौत से गमगीन व गंभीर स्वास्थ्य से पीड़ित पुत्र धर्मदास का अगले दिन स्वास्थ्य बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में इलाज के लिए मधेपुरा ले जाने लगे. इस दौरान रास्ते में धर्मदास की भी मौत हो गयी. 24 घंटे में पिता-पुत्र की मौत से एक ओर जहां परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गयी. मृतक जयनारायण यादव व धर्मदास अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. घटना की जानकारी के बाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंभु सादा, उप प्रमुख प्रतिनिधि चंदन यादव, मो मजहर आलम, पंसस रुतन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिजन से मिल गहरी संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है