महिला सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित सहरसा . ग्राम पंचायत मुरादपुर में शुक्रवार को ऐतिहासिक पहल के तहत जीविका एवं पंचायत के संयुक्त सहयोग से जिले का पहला जीविका रीजनल सिलाई सेंटर स्थापित करने के लिए महिला सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. महिला सभा की अध्यक्षता मुखिया राहुल झा ने किया. उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महिलाएं होंगी सशक्त, बेटियां होंगी सख्त. जहां होगा महिलाओं का सम्मान, वहीं बढ़ेगा पंचायत का मान के स्लोगन के साथ सभा को संबोधित किया. उन्होंने सभी महिलाओं से आह्वान किया कि वे पंचायत भवन में समय-समय पर आकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें व शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वावलंबन को अपनाकर अपने परिवार व समाज को सशक्त बनाएं. यह पहल ना केवल मुरादपुर पंचायत बल्कि जिले के लिए भी एक मिसाल बनेगी. जहां ग्रामीण महिलाएं अब उद्यमिता व आत्मनिर्भरता की नई पहचान बना रही हैं. मुरादपुर को जिले का एक मात्र महिला हितैषी पंचायत के रूप में चयन किया गया है. आंगनबाड़ी के बच्चों का ड्रेस होगा तैयार 50 आधुनिक सिलाई मशीनों से युक्त यह केंद्र ग्राम पंचायत मुरादपुर में स्थापित किया गया है. यह सेंटर पूरे जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के छोटे बच्चों का ड्रेस तैयार कर उन्हें केंद्रों पर वितरित करेगा. इससे सैकड़ों महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा व स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा. दूसरे ग्राम सभा में भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ एवं बाढ राहत स्थल को नौ महीनों के लिए जीविका को हस्तांतरित किया गया है. विकास का बनेगा मॉडल पंचायत ने यह स्पष्ट किया कि इस भवन में स्वच्छता मानकों का विशेष ध्यान रखा जायेगा. यह जिले में विकास कार्यों के क्षेत्रीय मॉडल के रूप में स्थापित होगा. सभा में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर, जीविका प्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा, पीरामल फाउंडेशन से आलोक कुमार, अक्षय कुमार, जीविका ट्रेनर रंजन जी सहित पंचायत क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने सभा में भाग लिया. महिला सभा में हुई विशेष चर्चा सभा में महिला कल्याण से जुड़ी अनेक योजनाओं पर चर्चा की गयी. इनमें महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण, बाल विवाह की रोकथाम, शुद्ध पेयजल और स्वच्छता व्यवस्था, घरेलू हिंसा से सुरक्षा व हेल्पलाइन जानकारी, शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी, मखाना उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण जैसे आजीविका मॉडल, सरकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर चर्चा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है