26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डबल इंजन की सरकार ने कोसी सहित पूरे बिहार को बना दिया पलायन प्रदेश

डबल इंजन की सरकार ने कोसी सहित पूरे बिहार को बना दिया पलायन प्रदेश

खेग्रस व मनरेगा मजदूर सभा का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न सहरसा . अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा व मनरेगा मजदूर सभा का शनिवार को जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मलेन की अध्यक्षता खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम ने की. सम्मलेन में खेग्रामस राज्य सचिव शत्रुध्न सहनी व भाकपा माले कोसी प्रभारी बैद्यनाथ यादव मौजूद रहे. सम्मेलन को संबोधित करते शत्रुध्न सहनी ने कहा कि मोदी, नीतीश के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार के शासन में कोसी सहित पूरे बिहार को मजदूरों के पालयन का प्रदेश बना दिया गया है. मनरेगा में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. अफसर व बिचाैलिया मिलकर मजदूरों की कल्याणकारी योजनाओं को लूट रहे हैं. वहीं बैद्यनाथ यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के शासन में गरीब की झोपड़ी, किसानों की किसानी, मजदूरों की मजदूरी, अल्पसंख्यक व महिलाओ के अधिकारों एवं छोटे-मंझोलें व्यवासियों के ऊपर सरकारी हमले तेज हो गये हैं. इस सरकारी बुलडोजर राज के खिलाफ संघर्ष तेज होगा. भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि बिहरा, पटोरी बाजार को भारत माला प्रोजेक्ट के तहत लोगों के घरों, दुकानदारों के दुकान को उजाड़ने की सरकारी साजिश के खिलाफ संघर्ष करेंगे. सम्मेलन में भाकपा माले युवा नेता कुंदन यादव, कारी यादव, नरेश राम, सागर कुमार शर्मा, वकील कुमार यादव, विपत पासवान, जमीर आलम, सुभाष मल्लिक, हरिवल्लभ मुखिया, वीणा देवी, मनसरिया देवी, अफसाना परवीन, मुकेश पोद्दार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel