सत्तरकटैया. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करते ही बिजलपुर पंचायत में सरगर्मी तेज हो गयी है. इस पंचायत में अति पिछड़ा वर्ग महिला का मुखिया पद रिक्त है. जिसको लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. मुखिया पद के उम्मीदवार हने डोर टू डोर संपर्क करना शुरू कर दिया है और जनता से अपनी उम्मीदवारी देने का रायशुमारी व आशीर्वाद मांग रहे हैं. पंचायत उपचुनाव को लेकर सूचना का प्रकाशन 13 जून को किया जायेगा. नामांकन 14 से 20 जून तक लिया जायेगा. नामांकन पत्र की जांच 21 से 23 जून, नाम वापसी 24 से 25 जून, चुनाव चिन्ह का आवंटन 26 जून को, मतदान 9 जुलाई को तथा मतगणना 11 जुलाई को की जायेगी. मालूम हो कि जिले में मुखिया पद का दो, सरपंच एक, वार्ड सदस्य 8 तथा पंच के 18 रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया जायेगा. जिसमें सत्तर कटैया प्रखंड के एक मात्र बिजलपुर पंचायत में मुखिया पद का उप चुनाव होगा. इस चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन ने कमर कस ली है और तैयारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है