आरक्षी अधीक्षक कार्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन सहरसा. शहर के कोसी चौक निवासी 21 वर्षीय अश्विनी कुमार की हत्या के दो महीने के बाद भी नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों व परिजनों ने आरक्षी अधीक्षक कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया. दर्जनों की संख्या में पहुंचे पुरुष-महिला व बच्चों ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर हाथों में तख्ती लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. आरक्षी अधीक्षक के नहीं रहने के कारण कार्यालय में तैनात पुलिस पदाधिकारी द्वारा आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी चले गये. मृतक की मां तेतरी देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में अपने बेटे की हत्या के बाद लगातार मिल रही धमकियों को लेकर न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता तेतरी देवी, पति उमेश पासवान ने आरोप लगाया है कि उनके 21 वर्षीय पुत्र अश्विनी कुमार की 22 मई को सहरसा के कोसी कॉलोनी में निर्मम हत्या कर दी गयी थी. पीड़िता के अनुसार अश्विनी को पहले उसकी पान दुकान से बुलाकर ले जाया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी. इस जघन्य वारदात के बाद उनके पति उमेश पासवान ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. लेकिन घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक हत्या में शामिल किसी भी आरोपित की गिरफ्तार नहीं हुई है. तेतरी देवी ने आरोप लगाया कि नामजद अभियुक्त लगातार केस वापस लेने के लिए धमका रहे हैं. अभियुक्तों द्वारा खुलेआम कहा जा रहा है कि केस वापस ले लो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इस डर से पूरा परिवार दहशत में जी रहा है. उन्होंने कहा कि वे एक गरीब, लाचार, हरिजन महिला हैं और इस हालात में उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो और उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है