26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापरवाही की जिम्मेदारी लेते स्वास्थ्य मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

लापरवाही की जिम्मेदारी लेते स्वास्थ्य मंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

दलित बच्ची से दुष्कर्म व मौत के मामले को लेकर सीपीएम ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला सहरसा . भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य व्यापी आह्वान पर मुजफ्फरपुर कुढ़नी के नाबालिग बच्ची साथ दुष्कर्म व दर्दनाक मौत के विरोध में जिला कमेटी के बैनर झंडा तले शनिवार को शहर सहित विभिन्न प्रखंडों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. शारदा नगर पार्टी कार्यालय से मुख्यमंत्री का पुतला लिए प्रतिरोध मार्च निकालते पार्टी कार्यकर्ताओं ने लूट, अपहरण, हत्या, बलात्कार कराने वाली सरकार शर्म करो, मुजफ्फरपुर कुढ़नी दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म व पीएमसीएच की लापरवाही के बाद मौत के लिए दोषी बिहार सरकार जवाब दो, दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दो के गगनचुंबी नारा लगाते चांदनी चौक शहीद स्मारक के पास मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम के बाद पार्टी जिला मंत्री रणधीर यादव ने कहा कि बिहार में महाजंगलराज कायम हो गया है. आम नागरिक सुरक्षित नहीं है. नित्य लूट, अपहरण, हत्या, दुष्कर्म बिहार का पर्याय बन गया है. मुजफ्फरपुर कुढ़नी में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले जाने के बाद चार घंटे तक बेड खाली नहीं का बहाना बनाकर पीड़ित बच्ची को तड़पते छोड़ दिया गया. यह बिहार सरकार व अस्पताल प्रशासन की खुल्लम खुल्ला लापरवाही को दर्शाता है. इस लापरवाही की जिम्मेदारी लेते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है. बिहार की सरकार आम जनता के दुख दर्द से कोसों दूर हो गयी है. ऐसे सरकार को धक्का देकर बाहर करने की जरूरत है. पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी नेता नसीमुद्दीन, मनोज शर्मा, नसीम मिस्त्री, मो मकसूद, मोह सलीम, मो सोनू, मो सत्तार सहित अन्य नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel