महिषी. कोसी तटबंध के अंदर दियारा क्षेत्र में डकरा नदी पर पुल निर्माण निगम द्वारा जल संसाधन विभाग से पुल की लंबाई बढ़ाने संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र के आलोक में बाढ़ नियंत्रण विभाग पटना की सीडीओ टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया. जांच टीम में बाढ़ नियंत्रण के अधीक्षण अभियंता विकास कुमार, कार्यपालक अभियंता बिपिन कुमार, सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार, जल संसाधन विभाग के चंद्रयान डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार, सहायक अभियंता काशिद, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता कमलाकांत कुमार, सहायक अभियंता सुनील भूषण व राजस्व कर्मचारी कमलेश कुमार शामिल थे. अभियंताओं ने जानकारी देते बताया कि पुल की लंबाई बढ़ाने व पुनरीक्षित प्राक्कलन के लिए विभाग व सरकार क़ो जांच रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है