28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन किलोमीटर तक बिजली के तार की हुई चोरी

कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा लेडीज पर्स की चोरी

बनमा ईटहरी . बिजली चोरों का क्षेत्र में लगातार आतंक बढ़ता जा रहा है. इस ओर पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस कारण आए दिन ऐसा मामला सामने आ रहा है. थाना क्षेत्र में करीब तीन किलोमीटर तक बिजली का तार चोरी हो गया. इस चोरी से बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को करीब तीन लाख 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. किसानों के पटवन के लिए 11 हजार हाई वोल्टेज वाली विद्युत तार खेतों में लगाया गया था. इस मामले में कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बनमा ईटहरी नंदकिशोर कुमार ने थाने को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने आवेदन में कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि सरबेला पुल घाट से बरपोखरिया तक करीब तीन किलोमीटर तक कुल 33 पोल के 11 केवी बिजली तार, वी क्रॉस सहित पिन इंसुलेशन की चोरी कर ली गयी है. जिसका अनुमानित कीमत करीब तीन लाख 80 हजार रुपये है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी मार्च महीने में परसबन्नी विश्वकर्मा चौक से खुरेशान तक लगभग तीन किलोमीटर बिजली के तार अज्ञात चोरों द्वारा काट लिया गया था. लगातार ऐसी मामला है सामने आ रही. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel