26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों को रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार देगी कांग्रेस

विधान पार्षद ने सदन में उठाया लंबित शस्त्र नवीनीकरण का मामला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर घर अधिकार अभियान कार्यक्रम की हुई शुरुआत कहरा. बरियाही बाजार के पासवान टोला व नौलखा में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर घर अधिकार अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पार्टी द्वारा चलाये गये अभियान के तहत आम अवाम को जागरूक करते हुए पार्टी के वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि कांग्रेस बिहार में लोगों को रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार देगी. उन्होंने कहा कि पार्टी हर जाति, हर वर्ग व संप्रदाय के लिए गारंटी का गुलदस्ता लायी है. माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं को 25 सौ रुपए प्रतिमाह, 1500 रुपये की वृद्धावस्था दिव्यांग पेंशन योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख तक मुफ्त चिकित्सा बीमा और भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए पांच डिसमिल तक जमीन देने की योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा ऋण माफी, पुराने व गलत बिजली बिल की माफी, बिजली उपभोक्ताओं पर दर्ज मुकदमा वापस करने, पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर, स्टार्टअप फंड, लाखों सरकारी नौकरियां, एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी शामिल है. पूर्व से चले आ रहे भोजन,शिक्षा अधिकार अधिनियम और सूचना का अधिकार कांग्रेस की ही देन है. उसी तरह वह बिहार में रोज़गार और स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार भी देगी. उन्होंने लोगों से कांग्रेस का झंडा थामने और राहुल गांधी जन कल्याण के इस संकल्प को पूरा करने में साथ देने को कहा. कार्यक्रम के द्वारा कांग्रेस घर घर जाकर जनता को इस सच्चाई से वाकिफ करने के लिए हर घर जागरूक करने की बात कही. प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कहरा प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा, जयप्रकाश चौधरी, रामसागर पांडेय, गौरी झा, अंगद कुमार पासवान, मो कलीम, मो सदरुल, मो मुस्लिम सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.फोटो – सहरसा 13 – बरियाही में कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel