25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थानीय विधायक ने कटावरोधी कार्य कराने के लिए जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र

स्थानीय विधायक ने कटावरोधी कार्य कराने के लिए जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र

सलखुआ . सिमरी बख्तियार पुर विधान सभा के विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने शुक्रवार को बिहार के जल संसाधन विभाग के मंत्री को पत्र प्रेषित कर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के साम्हरखुर्द पंचायत एवं महिषी प्रखंड के बघौर में जारी कोसी के कटाव से रोक थाम के लिए कटावरोधी कार्य चलाने का आग्रह किया. विधायक ने प्रेषित पत्र में कहा है कि सहरसा जिला स्थित उनके विधानसभा क्षेत्र सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित साम्हरखुर्द पंचायत के वार्ड 11,12, 13 व महिषी प्रखंड स्थित नहरवार पंचायत के वार्ड एक बघौर गांव में काफी तेजी से कटाव हो रहा है. जिस कारण जान-माल की क्षति होने सहित गांव के नदी में विलीन हो जाने का गंभीर खतरा है. समय रहते कटावरोधी कार्य अविलंब नहीं कराया गया तो भारी नुकसान होने की संभावना है. यूं तो प्रति वर्ष बाढ़ के समय विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य कराया जाता है. लेकिन सुदृढ़तापूर्वक कार्य नहीं हो पाने के कारण प्रति वर्ष यहां के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. पिछले वर्ष भी बघौर गांव में कोसी नदी मेन धारा से हो रहे कटाव की जानकारी उन्होंने पत्र के माध्यम से विभाग को दी थी. लेकिन किसी कारणवश कटाव रोधी कार्य सुदृढतापूर्वक विभाग द्वारा नहीं कराया जा सका. जिस कारण कुछ लोगों का घर नदी में विलीन हो गया. उन्होंने आग्रह किया कि कटाव की गंभीर स्थिति को देखते अविलंब आवश्यक दिशा निर्देश दें एवं भविष्य में सुदृढतापूर्वक कटाव रोधी कार्य कराएं. उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, अभियंता प्रमुख बाढ़ नियंत्रण जल संसाधन विभाग एवं जिलाधिकारी को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel