सत्तरकटैया . भारतमाला के तहत अधिग्रहण किये गये जमीन का मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को बिहरा पटोरी बाजार बंद कर प्रदर्शन किया गया. व्यवसायियों ने सामूहिक रूप से अपनी अपनी दुकानों को बंद कर धरना किया और मुआवजे की भुगतान तथा घर खाली करने के लिए छह माह का समय देने की मांग की. लोगों ने बताया कि 29 मई को माइक से बिना मुआवजा दिये घर खाली करने का आदेश दिया गया था. तब लोग भयभीत होकर अधिकारी से मिले और धरना, बार बंदी तथा तीन जून से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया. लोगों ने कहा कि पूर्व में जहां सड़क बन गयी है, वहां के लोग आज तक मुआवजा के लिए ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. धरना स्थल पर जिला परिषद प्रतिनिधि रजनीश कुमार. मुखिया प्रतिनिधि बिहरा भवेश पासवान., मुखिया राजकुमार चौधरी, मुकेश पोद्दार, नरेश मुखिया, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, मो इरशाद, फिरदोश. श्याम पोद्दार, श्याम मुखिया, मो सुभान, अरूण गुप्ता, शंकर साह, आनंद पोद्दार, सुरेंद्र साह, प्रभु ठाकुर व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है