21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरबेला गांव का नाम हो गया फरीदगंज, आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

सरबेला गांव का नाम हो गया फरीदगंज,

लगाया आरोप, साजिश के तहत बदला नाम आधार पर है सरबेला चकला नाम, बीडीओ के आश्वासन पर मामला शांत बनमा ईटहरी. इन दिनों मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है. कार्य में गड़बड़ी ना हो, इसको लेकर अधिकारी लगातार निगरानी बनाये हुएं. लेकिन इन सब के बीच प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण सूची में एक गंभीर त्रुटि सामने आई है और इसका खुलासा तब हुआ जब शनिवार को तीन दर्जन से अत्यधिक महिला -पुरूष एक साथ शनिवार दोपहर बाद पहुंच कर प्रखंड कार्यालय का घेराव कर जमकर आक्रोश व्यक्त किया है. दरसअल सरबेला चकला गांव का नाम गलती से फरीदगंज हो जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस त्रुटि के विरोध में गांव के महिला और पुरुष समिति गजेंद्र सादा के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. पंचायत समिति सदस्य गजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ गुलशन कुमार झा से मुलाकात की व अपनी पूरी बात बतायी. उन्होंने मतदाता सूची में गांव का सही नाम दर्ज करने की मांग की. विरोध-प्रदर्शन कर रहीं निर्मला देवी, रिंकू देवी, राजो देवी, भिखनी देवी, नीला देवी, सविता देवी, उमा देवी, रुको देवी, मीना देवी, घोलती देवी, पारो देवी, श्रद्धा देवी और कारी देवी, दिलीप राम, नंदन कुमार, सुशील कुमार, संतु पासवान और राजीव कुमार समेत अन्य ने कहां कि हमारे सभी कागजात पर सरबेला चकला नाम अंकित है. आधार कार्ड पर भी यही नाम है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा जनसंख्या बल बढ़ाने के उद्देश्य से हमारे गांव का नाम हटाकर फरीदगंज रख दिया, जो कहीं से उचित नहीं है. अगर इसे सुधार नहीं किया गया तो हम सभी वरीय अधिकारियों आवेदन देगें. इस सबंध में बीडीओ गुलशन कुमार झा ने बताया कि जानकारी ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई है. गांव के नाम में फेरबदल दिख रहा है. पहले क्या था अभी क्या हो गया है जांच करवा रहे है. बताते चलें कि बीडीओ के आश्वासन के बाद मामला तत्काल शांत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel