24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंदगी और जाम की समस्या से परेशान हैं बैजनाथपुर के लोग

गंदगी और जाम की समस्या से परेशान हैं बैजनाथपुर के लोग

बीच चौराहे पर नगर निगम जमा करवा रहा है कचरा, लोगों को होती है परेशानी सौरबाजार . नगर की साफ-सफाई में निगम प्रतिमाह लाखों रुपया खर्च कर रही है. लेकिन सफाई सरजमीं पर दिखाई नहीं दे रहा है. सहरसा नगर निगम का वार्ड नंबर 22 और 23 जो बैजनाथपुर मुहल्ला के अंतर्गत आता है, वहां नगर निगम जैसी कोई सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है. सहरसा का मुख्य चौराहा बैजनाथपुर चौक के बीचोंबीच बन रहे फ्लाइओवर ब्रिज के अंडरपास पुल को नगर निगम ने कचरा घर बना दिया गया है. पूरे मुहल्ले से कचरा लाकर सफाई कर्मी यहां जमा करते हैं. साथ में सब्जी बाजार और मछली बाजार का कचरा भी दुकानदारों द्वारा यहां फेंका जाता है. जिसके कारण यहां कचरा का अंबार लगा हुआ है. एक तरफ नगर निगम द्वारा विज्ञापन के माध्यम से लोगों को सड़क पर और सार्वजनिक जगहों पर किसी तरह का कचरा और प्लास्टिक नहीं फेंकने की अपील की जाती है. लेकिन अपनी इस अपील को वे खुद नहीं मान रहे हैं. जिसका ताजा उदाहरण बैजनाथपुर चौक के बीचोंबीच बने अंडरपास पुल के नीचे आपको स्पष्ट रूप से देखने को मिल जायेगा. बैजनाथपुर चौक के व्यापारियों और दुकानदारों ने जिला प्रशासन से यहां कचरा जमा करने पर अविलंब रोक लगाने की मांग करते हुए बैजनाथपुर चौक पर लगातार लगने वाली जाम की समस्या से निजात पाने के लिए भी उचित पहल करने की मांग की है. मालूम हो कि बैजनाथपुर चौक सहरसा नगर निगम के प्रमुख चौराहे में से एक है और यहां से पश्चिम सहरसा, दरभंगा, पूरब मधेपुरा, पूर्णिया, दक्षिण खगड़िया भागलपुर और उत्तर सुपौल जिला के लिए प्रतिदिन सैकड़ों छोटी बड़ी वाहन गुजरती है और यहां रूककर सवारी उतारते और चढ़ाते हैं. जिसके कारण चारों दिशाओं के सड़कों में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. यहां एक बस स्टैंड की भी आवश्यकता है. नगर निगम द्वारा यहां पेयजल और रोशनी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण यहां के लोग, दुकानदार और व्यापारी ठगा ठगा सा महसूस कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel