बनमा ईटहरी. प्रखंड में सहुरिया गांव में पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम के नेतृत्व में मोहर्रम मेला के अवसर पर हर साल के भांति इस साल भी भव्य कव्वाली का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जाप नेता सह पूर्व मूखिया मो अब्दुस सलाम, कांग्रेस नेता मजनू हैदर अली केस चुन्नू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार पासवान, सहुरिया के पूर्व मूखिया प्रतिनिधि मो केसर आलम के द्वारा फीता काटकर किया गया. जिसके बाद मंच संचालन करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश प्रतिनिधि मजनू हैदर अली केस उर्फ चुन्नू ने कहा कि इमाम हसन और हुसैन अपने नाना से किया हुआ वादा को निभाते हुए दिन की खातिर अपने उम्मत को बचाने के लिए अपनी शहादत दी. अगर उन्होंने शहादत नहीं दी होती तो आज इस्लाम नहीं होता. वहीं उद्घाटन के बाद कव्वाली का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. जिसमें कानपुर से आयी रीना परवीन एवं गया से आये खान भारती ने एक से एक शायरी सुनायी. जिससे वहां मौजूद हजारों की संख्या में रात भर दर्शक झूमते रहे. वही मौके पर मो उमर आलम, मो अलार्म उर्फ मुन्ना, मंसूर आलम, मो दिलदार, शहादत खान, मो सफरेज खान, किलो सादा, इंदल सादा, शीतल सादा, मो फैसल, मो जाहिद, मो दाऊद बिट्टू आलम, मो रुस्तम, मो रब्बानी, मो शमसुद्दीन, मो जब्बार, मो परवेज मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है