28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुश्तैनी जमीन पर अतिक्रमण का रिक्शा चालक ने सीओ से की शिकायत

प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा निवासी रिक्शा चालक आजाद खान ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अतिक्रमण व जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर नवहट्टा अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत की है.

नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के खड़का तेलवा निवासी रिक्शा चालक आजाद खान ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अतिक्रमण व जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर नवहट्टा अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत की है. शिकायतकर्ता आजाद खान ने बताया कि खाता संख्या 619 एवं खेसरा संख्या 657 के तहत दर्ज इस भूमि पर उसका आवास, शौचालय व सोख्ता का गड्ढा बना हुआ है, लेकिन हाल के दिनों में चुन्नू खान, आरजू खातून, नौरेज खान सहित 10-12 अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें सोख्ता के गड्ढा को ढकने से जबरन रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि खुला सोख्ता का गड्ढा बच्चों व आमजनों के लिए खतरा बन गया है. विशेष रूप से बरसात के मौसम में इससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ गयी है. बावजूद इसके नामित लोग जबरदस्ती हस्तक्षेप कर उन्हें निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं. उनके आवासीय परिसर को जबरन हड़पना चाहते हैं. इस जमीन पर उनके दो भाईयों का हिस्सा है. रिक्शा चलाकर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. जबकि नामित लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है. उन्होंने नामजद सहित अज्ञात पर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel