21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करोड़ों की लागत से बनी सड़क छह माह में जर्जर

करोड़ों की लागत से बनी सड़क छह माह में जर्जर

सोनवर्षाराज बाजार से अतलखा भाया सहसौल-ननौती पथ की हालत जर्जर सोनवर्षाराज. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनी सोनवर्षाराज बाजार से अतलखा भाया सहसौल-ननौती पथ की हालत एक वर्ष के अंदर ही बद से बदतर हो गयी है. लगभग 4 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से बनी यह सड़क अब अपने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है. दरअसल सोनवर्षा राज मुख्य बाजार के समीप सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. करीब पांच सौ मीटर की दूरी में सड़क पर जगह जगह आधे दर्जन गहरे गड्ढे बन चुके हैं. जिनमें हल्की बारिश में ही पानी भर जाता है. इसके कारण पैदल राहगीर सहित छोटे वाहनों के आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दो पहिया वाहन सवार सहित ई-रिक्शा, ऑटो चालक सवारियों की जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं. इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर के अधीन संवेदक त्रिमूर्ति इंजिकान्स एंड ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराया गया था. योजना के तहत सड़क के लिए पंचवर्षीय अनुरक्षण (पांच साल तक रखरखाव) का भी प्रावधान है. लेकिन वर्तमान स्थिति देख कर ऐसा लगता है कि अनुरक्षण के तहत सड़क के रखरखाव को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतनी बड़ी राशि खर्च होने के बावजूद सड़क की यह स्थिति है. जो दर्शाता है कि निर्माण में अनियमितता और गुणवत्ता की अनदेखी की गयी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जल जमाव की समस्या से मुख्य बाजार की दुकानों और स्थानीय आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel