25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलखुआ की धरती पर दौड़ी प्रतिभाओं की रफ्तार, छलकी खेल भावना

सलखुआ की धरती पर दौड़ी प्रतिभाओं की रफ्तार, छलकी खेल भावना

प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का समापन, विजयी खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत सलखुआ . प्रखंड के महंथ मिट्ठू दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में बिहार सरकार की खेल प्रतिभा खोज योजना अंतर्गत आयोजित प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग आदि का आयोजन किया गया था. प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में संकुल के विभिन्न स्कूलों के अंदर-14 व अंदर-16 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. अंडर 16 में 800 मीटर की दौड़ में संकुल संसाधन केंद्र कबीरा की कोमल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही द्वितीय स्थान भरत कुमार, अंडर 14 में शिव कुमार ने साइकिलिंग रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह अंडर 16 और अंडर 14 के सभी छात्र-छात्राएं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न विद्यालय के बच्चों को शिक्षा विभाग के अपर सचिव डॉ एस सिद्धार्थ व खेल विभाग के अपर सचिव डॉ बी राजेंदर द्वारा हस्ताक्षरित मार्शल 2024 का प्रमाण पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद बीआरपी सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बिहार में खेलों के विकास के साथ-साथ कम उम्र के प्रतिभाशाली बच्चों का चयन कर उसे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देना और इन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में तैयार करना है. अलग-अलग खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाए बच्चों को मेडल प्रमाण पत्र दिया गया. पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीओ पुष्पांजलि कुमारी, बीडीओ सविता कुमारी के हाथों संपन्न हुआ. मौके पर अरविंद कुमार गुप्ता एचएम मध्य विद्यालय सलखुआ, बीआरपी कोपरिया राजीव रंजन, पूर्व साधनसेवी शिक्षक जयकृष्ण कुमार, अशोक कुमार सिंह, केशरी कुमार, कुमार रंजीत रंजन, राजेश कुमार, शाहिद आलम, चंदन कुमार, सुधांशु शेखर, सुदीन कुमार, संजय कुमार, उदित कुमार यादव, दिलीप कुमार, दिलीप पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel