नवहट्टा. प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पिछले एक माह से अधिक समय से निजी कारणों का हवाला देकर प्रशासनिक अवकाश पर हैं. उनके लंबे समय तक अनुपस्थित रहने से प्रखंड कार्यालय में विकासात्मक एवं प्रशासनिक कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे प्रखंड के बीडीओ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, लेकिन वित्तीय प्रभार नहीं होने के कारण डोंगल नहीं बन पाने जैसी तकनीकी अड़चनों से कई योजनाएं व कार्य लंबित हो गये हैं. इसका सीधा असर आम लोगों और जनप्रतिनिधियों को हो रहा है, जिन्हें प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं और सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं बीडीओ की अनुपस्थिति में प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मियों की कार्यशैली भी शिथिल हो गयी है. कर्मियों द्वारा समय पर उपस्थिति और कार्य निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे आमजन को आवश्यक कार्यों के निष्पादन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड में प्रशासनिक अनुशासन की कमी साफ नजर आ रही है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रखंड में स्थायी रूप से बीडीओ की प्रतिनियुक्ति कर कार्यप्रणाली को दुरुस्त किया जाये, ताकि विकास कार्यों में तेजी लायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है