विजेताओं को मिलेगा लाखों रुपया का इनाम सहरसा . पांच दिवसीय जागरूक रथ यात्रा के तीसरे दिन शुक्रवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक किया. इस दौरान वीर कुंवर सिंह चौक से थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक, सहरसा रेलवे स्टेशन, सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, बनमा ईटहरी, रसलपुर, सोनवर्षा राज, विराटपुर, अतुलखा, पतरघट, बिशनपुर होते मधेपुरा के लिए प्रस्थान किया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धावक का उत्साह देखने लायक था. यह प्रतियोगिता सहरसा से शुरू होकर मधेपुरा, खगड़िया व बेगूसराय जिला के विभिन्न इलाकों से होकर खिलाड़ियों को उत्साहित कर रही है. आयोजन समिति मुख्य संरक्षक सह सचिव सुशील कुमार यादव ऊर्फ बबलू ने बताया की इसके बाद जिला स्तर पर दौड़ का आयोजन किया जायेगा. फाइनल के प्रथम विजेता को मोटरसाइकिल सहित कई आकर्षक इनाम दिए जायेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद हेंब्रम, अमित यादव, रश्मि हेंब्रम, प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार, पप्पू कुमार, रोशन यादव, आकाश मिश्रा, दिनेश पंडित, मंगल पासवान सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है