पुलिस की राइफल छीनने की कोशिश, मकान मालिक को भीड़ को हवाले करने की कर रहे थे मांग मृतक के कमरे से मिला सुसाइड नोट सहित लड़कियों के श्रृंगार का सामान सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी पटेल नगर वार्ड नंबर 29 में सिहौल निवासी आयुष कुमार द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सिहौल निवासी आयुष कुमार पिता पप्पू सिंह पटेल नगर में आदेश चौहान के मकान में भाड़े पर रुम लेकर एमएलटी काॅलेज में बीसीए की पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार की सुबह जब आयुष आठ बजे तक नहीं उठा तो बगल के कमरे में रहने वाले छात्र द्वारा मकान मालिक आदेश चौहान को जानकारी दी गयी. आदेश चौहान कायस्थ टोला में परिवार के साथ रहते हैं. आदेश चौहान द्वारा काफी देर तक आयुष को आवाज दी गयी, लेकिन आयुष द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया तो आदेश चौहान ने खिड़की से देखा तो पाया कि कमरे के अंदर आयुष फांसी पर लटका है. आनन-फानन में आदेश चौहान द्वारा परिजन व थाना को सूचना दी गयी. इसी बीच सूचना पर पहुंचे परिजन द्वारा आदेश चौहान पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसे बगल के कमरे में बंद कर दिया. धीरे-धीरे सिहौल से परिजन इकट्ठा होने लगे व आदेश चौहान को मारने के लिए पब्लिक के हवाले करने की मांग करने लगे. ईंट-पत्थर से की दरवाजा तोड़ने की कोशिश पुलिस अधिकारी गुड्डू कुमार द्वारा लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उग्र भीड़ कमरे का दरवाजा तोड़ने पर आमादा हो गये व ईंट-पत्थर से दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे. सदर थाना में पदस्थापित एएसआई गुड्डू कुमार व मुकेश यादव काफी संयम व धैर्य का परिचय देते हुए उग्र लोगों को समझाते रहे. लेकिन भीड़ उग्र होकर ईंट पत्थर चलाती रही व आदेश चौहान को सौंपने की मांग करती रही. भीड़ द्वारा चलाये गये ईंट पत्थर के बावजूद गुड्डू कुमार डटे रहे. अंत में आत्मरक्षा के लिए व भीड़ को डराने के लिए जवान का रायफल लेकर भीड़ पर तान दिया. लेकिन इसके बाद भीड़ और उग्र हो गयी व गुड्डू कुमार से रायफल छीनने का प्रयास करने लगी. बड़ी मशक्कत से पुलिस कर्मी द्वारा रायफल को छीनने से बचाया गया. भीड़ द्वारा हंगामा करने व रायफल छीनने की सूचना पर एसडीपीओ आलोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी धीरेंद्र पांडे, सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार व आसपास के थाने की पुलिस भारी संख्या में सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची व परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया. जिसके बाद सदर पुलिस आदेश चौहान को अपने साथ ले गयी.कमरे में मिला सुसाइड नोट सदर पुलिस द्वारा एफएसएल टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया व कमरे की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान सुसाइड नोट लिखा मिला. जिसमें मृतक द्वारा आत्महत्या करने व इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराने की बात कही गयी है. तलाशी के दौरान मृतक के कमरे से बिंदी, लिपिस्टिक, हेयर बैंड, मोती का माला व मोबाइल बरामद किया गया. बरामद मोबाइल का सारा डाटा डिलीट था. मृतक इकलौता पुत्र था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है. पुलिस व एफएसएल टीम जांच कर रही है. मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें आत्महत्या करने की बात कही गयी है. हंगामा करने वाले व रायफल छीनने वाले को चिह्नित किया जा रहा है. सभी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है