स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की सौरबाजार . थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुरा में चोरों ने ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात की है, जब अज्ञात चोरों ने विद्यालय के एक कमरे का ताला काटकर चार छत के पंखे सहित अन्य सामान चुरा लिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय गर्मी की छुट्टी के कारण बंद था. लेकिन कुछ जरूरी कार्य को लेकर उन्होंने शुक्रवार को अपने स्टाफ को विद्यालय भेजा था. स्टाफ के पहुंचने पर चोरी की जानकारी मिली. जांच के दौरान पाया गया कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और अंदर से पंखे सहित कई वस्तुएं गायब थीं. प्रधानाध्यापक ने यह भी कहा कि विद्यालय परिसर इन दिनों असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. देर रात नशा कर उपद्रव करना और चोरी की घटनाओं को अंजाम देना आम हो गया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से विद्यालय क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इधर चोरी की इस घटना को लेकर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, सुभाष कुमार, सुदीन सादा, पवन यादव, शिवनंदन यादव, गौतम शर्मा, रामचंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, उमेश यादव, वरुण यादव, राजेंद्र यादव, अर्जुन यादव एवं शत्रुध्न यादव सहित अन्य शिक्षकों और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौरबाजार थाना में देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों को जल्द चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है