पतरघट. विशनपुर पंचायत स्थित कमलजड़ी बस्ती निवासी गजेंद्र यादव ने अपने घर में चोरी होने का आरोप लगाते हुए थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित गजेंद्र यादव ने कहा है कि बीते मंगलवार की रात्रि उनके घर का ताला तोड़कर उनके घर से जमीन संबंधित आवश्यक कागजात, कुछ जेवरात एवं नगदी चोरी होने की बात कही है तथा जमीन विवाद रहने के कारण अपने पड़ोसी कैलाश यादव, मंजेश यादव एवं दीपक कुमार पर चोरी की घटना में संलिप्तता की आशंका जाहिर की है. इस मामले में थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच जमीन संबंधित विवाद रहने की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष ने प्राप्त आवेदन पर जांच कर चोरी की घटना सत्य पाये जाने पर आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है