23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिरों में लगा रहा शिव भक्तों का तांता

श्रावण की दूसरी सोमवारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शिवालय सोमवार अहले सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं से पटा रहा और हर हर महादेव से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा.

कहरा. श्रावण की दूसरी सोमवारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शिवालय सोमवार अहले सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं से पटा रहा और हर हर महादेव से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. खास कर देवना बाणेश्वर महादेव मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर चैनपुर, बैद्यनाथ महादेव मंदिर बनगांव, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर रहुआ, नरियार महादेव मंदिर सहित अन्य बड़े छोटे महादेव मंदिरों में दिनभर पूजा-अर्चना करने को श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. जिसके कारण सभी शिवालयों का माहौल दिन भर आध्यात्मिक बना रहा. वहीं कहरा प्रखंड क्षेत्र के देवना बाणेश्वर महादेव मंदिर में दूर दराज के भी हजारों श्रद्धालु पहुंच शिवालय में पूजा अर्चना कर अपने परिवारों के सुख समृद्धि की आराधना की. वहीं क्षेत्र के कई शिव भक्तों ने श्रावण की पहली सोमवारी को लेकर मुंगेर घाट सहित अन्य जगहों से पैदल गंगाजल लाकर अपने आराध्य महादेव पर चढ़ा कर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना के लिए आराधना की. श्रद्धालुओं द्वारा श्रावण महीना के चढ़ने के साथ ही आध्यात्मिक भजन कीर्तन के साथ साथ कई आध्यात्मिक अनुष्ठान भी प्रारंभ कर दिया था, जिसके कारण मंदिर परिसर का वातावरण और भी आध्यात्मिक बना रहा और श्रद्धालु हर हर महादेव का नारा लगाते रहे. वही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते बनगांव थाना पुलिस भी विधि-व्यवस्था संधारण में सुबह से ही लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel