एक पक्ष की दो महिला सहित चार जख्मी सभी जख्मियों का अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना के बेलवाड़ा गांव में शनिवार की देर शाम दो पक्षों में मामूली आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष की दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान शंकर यादव 35 वर्ष, दीपक यादव 20 वर्ष, ज्ञानी देवी 65 वर्ष व ममता देवी 30 वर्ष के रूप में हुई है. सभी घायलों का संबंध एक ही परिवार से है. घटना को लेकर घायल पक्ष ने आरोप लगाया है कि आरोपी रामबदन यादव, राजेश यादव, नीतीश यादव, पिंकेश कुमार, पिंटू कुमार, अरुण यादव और शिबू यादव ने मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. बताया कि विवाद की शुरुआत रामबदन यादव के दरवाजे पर लगने वाले बारिश का पानी बहाने को लेकर हुई. सूचना मिलने पर कनरिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया. कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है