सलखुआ . थाना क्षेत्र के गौसपुर के वार्ड नंबर 06 में गुरुवार की रात एक श्राद्ध के भोज में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अंधाधुंध गोली फायर होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया. दोनों पक्ष में हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोग जख्मी भी हो गये. मौके पर पुलिस के पहुंचने से मामला शांत हुआ. पुलिस को देखते लोग दुबक गये. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी. बताया जाता है कि इस टोला में अपना अपना वर्चस्व कायम रखने को लेकर दो गुट चलता है. एक गुट द्वारा रामोतार पासवान के श्राद्ध में भोज नहीं खाने का ऐलान किया गया था. उसके बावजूद दूसरा पक्ष भोज खा रहा था. रात में करीब 10 बजे दूसरा गुट हरबे हथियार से लैस आ धमका तथा अंधाधुंध फायरिंग करते बोला कोई भोज नहीं खायेगा. वहीं भोज खा रही महिला डर से भाग गयी. जबकि विरोध किए जाने पर मारपीट कर कई को जख्मी कर दिये जाने की बात बतायी जाती है. साथ ही चौकीदार योगेंद्र पासवान को इसका कारण बताते दानवीर यादव ने कैलाश पासवान, रमन पासवान, उपेन्द्र पासवान सहित 9 को नामजद व 10- 15 अन्य के विरुद्ध थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष ने अपने बीमार भतीजा दिलीप पासवान द्वारा रात में ऊंची आवाज में स्पीकर बजाने से मना करने पर मारपीट होने की बात कही. जिसमें एक महिला सहित दो जख्मी हो गये. जिसमें जख्मी गदर कुमार के द्वारा दिलीप पासवान, मोहन सिंह पासवान, कौशल सिंह, राजेश पासवान, दो महिला सहित 14 लोगों को नामजद करते थाना में रिपोर्ट दर्ज करवायी है. पुलिस दोनों के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है