सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गयी. साथ ही एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार निवासी अनिल साह अपनी शिक्षिका पत्नी व बच्चों के साथ बीते 2 जून को रिश्तेदारी व दार्जलिंग घूमने निकल गया था. इस दौरान सूनसान पड़े घर में अज्ञात चोरो ने पीछे के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब गृहस्वामी के अन्य परिजन घर के पीछे किसी काम से गये. जिसके बाद घर के पीछे का दरवाजा खुला व घर में सामान अस्त व्यस्त देख मामले की सूचना पुलिस को दी. इधर गृहस्वामी अनिल साह ने घर में लाखों रुपये के जेवरात सहित करीब पचास हजार रुपये नगदी होने की बात कही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक गृहस्वामी के वापस नहीं लौटने के कारण थाने को आवेदन नहीं दिया जा सका था. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मामले में एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है