सहरसा . भाजपा जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन वृद्धि को लेकर कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के कुशल नेतृत्व में लिए गये इस निर्णय से अभिभूत हैं. इस निर्णय से राज्य में जरूरतमंदों की सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि कहा कि यह सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है. एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को अब हर महीने चार सौ रुपए की जगह 11 सौ रुपये पेंशन देने का निर्णय लिया है. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. यह बढ़ी हुई सम्मान राशि उन्हें ना केवल आर्थिक रूप से सबल करेगी. बल्कि उनका आत्म सम्मान भी बढ़ाएगी. भाजपा मंत्री ने हर्ष व्यक्त करते कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इस निर्णय से एक करोड़ नौ लाख 69 हजार 255 लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर हैं. उनका सम्मानजनक जीवन व आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है. राज्य सरकार की यह पहल एक सशक्त, संवेदनशील एवं समावेशी बिहार के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार निरंतर बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह निर्णय उसी संकल्प का एक सशक्त उदाहरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है