सहरसा . जिले के मिशन कंपाउंड निवासी ऋतु राज ने भारतीय सूचना सेवा में जूनियर ऑफिसर के पद पर चयनित होकर जिले व पूरे बिहार को गौरवान्वित किया है. ऋतु राज पंजाब नेशनल बैंक में चीफ मैनेजर के पद पर कार्यरत संजय कुमार सिंह एवं नीतू सिंह के पुत्र हैं. उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है. उनकी इस उपलब्धि को मेहनत, समर्पण एवं अनुशासन का परिणाम माना जा रहा है. उनके चयन से परिवार एवं आसपास के लोगों में खुशी की लहर है. उनके माता-पिता ने इसे भगवान का आशीर्वाद एवं बेटे की कड़ी मेहनत का फल बताया. भारतीय सूचना सेवा में अधिकारी बनने के बाद ऋतु राज अब देश की सरकारी सूचना प्रणाली का हिस्सा बनेंगे एवं जनसंचार तथा सरकारी नीतियों के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभायेंगे. ऋतु राज की यह सफलता ना सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है. बल्कि वह सहरसा जैसे छोटे शहरों के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बन गये हैं. उन्होंने कहा कि सपनों को साकार करने के लिए बड़ा शहर नहीं, बल्कि बड़ा हौंसला चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है