24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं में और भव्यता लाने को लेकर किया गया विचार

डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में पर्यटन विभाग से संबंधित कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा मां उग्रतारा धाम मंदिर, मंडन मिश्र धाम व मत्स्यगंधा झील के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्तावित कार्य योजना की प्रस्तुति पीपीटी के माध्यम से की गयी.

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं का डीएम ने की समीक्षा सहरसा. डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में पर्यटन विभाग से संबंधित कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा मां उग्रतारा धाम मंदिर, मंडन मिश्र धाम व मत्स्यगंधा झील के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्तावित कार्य योजना की प्रस्तुति पीपीटी के माध्यम से की गयी. समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि मुख्यमंत्री द्वारा पिछले 23 जनवरी को संपन्न प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के अनुरूप मां उग्रतारा धाम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार इसमें तीन मुख्य भवन धर्मशाला, चार प्रसाद भवन, पांच टॉयलेट ब्लॉक, एक पार्किंग सहित अन्य अवसंरचना समाहित होंगे. मंडन मिश्र धाम जीर्णोद्धार के तहत प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार इसमें मुख्य भवन, नौ उत्कृष्ट कोटि के कॉटेज, टॉयलेट ब्लॉक, फव्वारा युक्त कृत्रिम झील सहित अन्य आवश्यक अवसंरचना का निर्माण शामिल है. मत्स्यगंधा झील को पर्यटकीय क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के अनुसार इसमें म्यूजिकल फाउंटेन, चार सौ मीटर का घाट, वृत्ताकार ग्लास ब्रिज, पार्किंग स्थल व महाभारतकालीन घटनाओं पर आधारित अभिव्यक्ति स्थल, यादगार वस्तुओं से संबंधित विक्रय स्थल सहित अन्य अवसंरचना का निर्माण प्रस्तावित है. समीक्षा बैठक के दौरान वर्णित स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्तावित कार्यों में और भव्यता लाने के उद्देश्य से कुछ बिंदुओं पर विचार किया गया. जिसके संबंध में पर्यटन विभाग को अवगत कराया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता निशांत, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, एसडीओ सदर श्रेयांश तिवारी, शिरीष कुमार, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel