सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान की ओर से चलाया जा रहा निशुल्क सेवा शिविर सराहनीयः मंत्री प्रेम कुमार
सहरसा. सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान द्वारा मुख्य कांवरिया पथ कटोरिया, बांका, देवघर में चल रहे निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में शनिवार को अतिथि के रूप में बिहार सरकार के सहकारिता विभाग मंत्री प्रेम कुमार पहुंचे. जहां निशुल्क सेवा शिविर के माध्यम से चिकित्सीय सेवा से लेकर भोजन एवं अन्य प्रकार की सभी सेवाएं प्रदान की जा रही है. मंत्री प्रेम कुमार को संस्थान के कोषाध्यक्ष ने अंग वस्त्र देकर शिविर में स्वागत किया. इस दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान सहरसा के सदस्य निशुल्क सेवा शिविर चला रहे हैं, जो हमारी संस्कृति की सेवा भावना एवं आस्था के प्रति समर्पण को दर्शाता है. उन्होंने सेवा शिविर की व्यवस्था को देखकर संस्थान की सरहाना की. उन्होंने कहा कि निशुल्क सेवा शिविर में लोगों को बढ़-चढ़ कर भागीदार बन सहयोग करना चाहिए. एक माह तक चलने वाले इस कांवर यात्रा को समाज के सहयोग एवं सेवा भाव के माध्यम से ही चलाया जा सकता है. वहीं सनातन श्री नारायण सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रशांत राजू ने कहा कि हम सभी कांवर यात्रा के दौरान कांवरिया का सेवा करने के लिए तत्पर हैं, उत्सुक हैं एवं दिन रात लगे हैं. कांवरिया को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मौके पर संस्थान के कपिल यादव, विनीत सिंह, रौनक सिंह, राजदेव भगत, सोनू सेंगर, अभिजीत सिंह रघुवंशी, रंजीत यादव, राजू यादव, सोहन जी, गोबिंद पासवान, आशीष कुमार, रंजीत यादव, रोहन सिन्हा, विनीत कुमार, गौरव कुमार, अंकित सिंह, रवि सिंह सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है