पतरघट. पतरघट बाजार में एक सप्ताह पूर्व दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट की घटना से माहौल बिगड़ा था. जिसे प्रशासनिक मुस्तैदी से आगे बढ़ने पर अंकुश लगाया गया तथा दोनों पक्षों के आवेदन पर पतरघट थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू किए जाने से स्थिति सामान्य हुई थी. पतरघट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एक पक्ष के पतरघट पंचायत स्थित वार्ड आट के निवासी सतन महतो, रतन महतो दोनों पिता धुरण महतो, जबकि दूसरे पक्ष के पतरघट पंचायत स्थित वार्ड नौ के निवासी मो जब्बार पिता मो भतलू को कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि सोनू कुमार द्वारा पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है