सत्तरकटैया. बिहरा पुलिस ने विभिन्न मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इनमें दो अभियुक्तों के पास से देसी व अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पटोरी निवासी सैनी मुखिया को 20 लीटर देसी शराब व बाइक, दिनापट्टी पिपरा निवासी मनीष कुमार को 180 एमएल अंग्रेजी शराब व दो खाली बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं पटोरी निवासी ओमप्रकाश सिंह को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. …………………………………………………………. न्यायमित्र का किया गया नियोजन पत्र वितरित सहरसा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरभि ने विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को ग्राम कचहरी न्यायमित्र का नियोजन पत्र जिला परिषद के सभाकक्ष में वितरित किया. विभागीय निर्देशानुसार वरीयता क्रम में प्रथम वरीयता वाले अभ्यर्थी ही कॉउंसेलिंग में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है