बासुदेवा चौक के पास 20.02 तो सौतारी भरना से 93 ग्राम स्मैक बरामद
सहरसा. जिले में नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बनगांव थाना एवं जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार देर शाम बासुदेवा चौक के पास वाहन जांच के दौरान एक कार से 20.02 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद किया गया. इस दौरान तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बनगांव थानाध्यक्ष को 15 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर एक मारुति सुजुकी कार बीआर 19 पी 4641 से प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर सहरसा से महिषी की ओर जाने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने बासुदेवा चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया. इसी दौरान संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. तलाशी में कार की डिक्की से 20.02 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान महिषी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर घोरे निवासी नंदू दास, बलुआहा घाट निवासी चंदन कुमार व ठुठा निवासी राज नारायण कुमार के रूप में हुई है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. टीम में थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी, अनि अमरेश कुमार, जिला सूचना इकाई के पदाधिकारी तथा महिला सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.वहीं सौर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के सिलेट सौतारी भरना वार्ड नंबर 10 निवासी पप्पू कुमार पिता सुरेन्द्र यादव सिलेट बेलबाड़ा में घूम-घूम कर प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सीरप बेच रहा है. पुलिस को देखकर पप्पू भाग गया. घर की तलाशी लेने पर पुलिस को घर से उजले पाॅलिथीन मे पुड़िया व इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिला. पुलिस द्वारा पाॅलिथीन खोलने पर लिफाफे में 93 ग्राम स्मैक मिला. सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पुअनि स्वीटी कुमारी, पुअनि राघवेन्द्र कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है