सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ, इमामबाड़ा के निकट सोहम इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बुधवार की दोपहर एक चोर ने दुकान की ड्रॉल को खोलकर उसमें रखा नकदी रुपया लेकर चंपत हो गया. दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि उनका इलेक्ट्रॉनिक दुकान जो गांधी पर में स्थित है. एक युवक पहुंचा तभी वे दुकान से बाहर कुछ कार्य बस गये थे. युवक उनके दुकान का मोबाइल ड्रॉल को खोलकर उसमें रखा नकदी रुपया लेकर फरार हो गया. जिसमें लगभग तीन हजार रुपये नकदी थे. उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हुई है. जिसकी शिकायत सदर थाना में दी गयी है. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. ………………………………………………………………………………………………… चार वारंटी गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने आरण गांव से चार वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की वारंटी भागवत यादव, शंकर यादव, संतोष शर्मा, मंजेश शर्मा की गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. ………………………………………………………………………………………………… चौदह लीटर देसी शराब बरामद सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने पंचगछिया स्टेशन के समीप विधान राय के गोदाम के बगल से झारी में छुपाकर रखा गया 14 लीटर देसी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर देसी शराब बरामद किया गया है. जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है