सिमरी बख्तियारपुर. थाना क्षेत्र के एक वार्ड से युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. पीड़ित पिता ने बख्तियारपुर थाने में आवेदन देकर तीन स्थानीय युवकों पर जबरन बेटी को उठाकर ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना 21 जुलाई की रात करीब नौ से 10 बजे के बीच की है. उस समय घर में भोज चल रहा था, जिससे परिजन व्यस्त थे. इसी दौरान तीन युवक बॉबी सिंह चौहान उर्फ सन्नी पिता पप्पू सिंह, अभिजीत सिंह उर्फ नन्हकी सिंह पिता अशोक सिंह और राजा बबुआन पिता दयानंद सिंह, सभी तीन मोटरसाइकिलों से आए और पीछे के रास्ते से युवती को जबरन उठाकर ले गये. परिजनों का कहना है कि जब तक वे कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि तीनों युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनकी पुत्री के जान-माल को गंभीर खतरा है. उन्होंने आशंका जतायी कि कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. पीड़ित पिता ने बेटी की तत्काल बरामदगी की मांग की है. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
50 वर्षीय वृद्ध पर युवती को भगा ले जाने का आरोप
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने ही मोहल्ले के 50 वर्षीय वृद्ध के खिलाफ पुत्री को भगा लेने को लेकर सदर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों उनकी 20 वर्षीय पुत्री घर से 60 हजार नगद एवं अपनी मां व भाभी के 35 हजार रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गयी थी. आसपास पता करने पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन बीते दिनों उनके ही गांव के 50 वर्षीय पांच बच्चों के पिता अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर उनकी पुत्री का अपने साथ शादी की हुई तस्वीर लगायी थी. ऐसे में उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनकी पुत्री को उसी ने बहला-फुसला कर भगाया है एवं उसे जबरन रोक रखा है. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है