सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य स्टेशन हैं शामिल, दसवीं पास रखी गयी है योग्यता सहरसा. सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर सहित रेल मंडल ने समस्तीपुर समेत 28 स्टेशनों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक की चयन शुरू की है. इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और यात्रियों को टिकट खरीदने में सुविधा होगी. चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित कमीशन मिलेगा और उन्हें तीन वर्षों के लिए जिम्मेदारी दी जायेगी. इसके लिए मैट्रिक पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 20 अगस्त तक करना होगा. रेलवे के इस फैसले से मैट्रिक पास युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे द्वारा अधिकृत किया जायेगा कि वे अपने संबंधित स्टेशनों पर साधारण टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट जारी कर सकें. इन स्टेशनों पर होगी बहाली रेलवे ने जिन स्टेशनों का चयन किया है. उसमें समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी, बेतिया, रुसेरा घाट, सिमरी बख्तियारपुर, चकिया, मधुबनी, नरकटियागंज, जनकपुर रोड, मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, सुगौली, बगहा, बैरगनिया, लहेरिया सराय, हरनगर, बनमनखी, सकरी, पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज, हसनपुर रोड और मोतीपुर रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंट बहाल करने का निर्णय लिया है. हर बुकिंग एजेंट को मिलेगी कमीशन रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि यह कमीशन-आधारित कार्य होगा. चयनित अभ्यर्थियों को प्रत्येक यात्री टिकट पर 2 रुपये और मासिक सीजन टिकट पर 5 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा. उन्हें तीन वर्षों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी जायेगी और उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहने पर उनका कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि यदि उनका कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उन्हें बीच में भी हटाया जा सकता है. ………………………………………………………………………………. जंक्शन पर विदेशी शराब बरामद सहरसा. सहरसा जंक्शन पर आरपीएफ और उत्पाद विभाग द्वारा शनिवार रात्रि एफओबी के पास से 11 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. सभी बोतल एक झोला में लावारिस हालात में रखा था. आरपीएफ द्वारा पूछे जाने पर आसपास के यात्रियों ने कुछ नहीं बताया. आरपीएफ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि सहायक सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पोस्ट कमांडर रेलवे सुरक्षा बल सहरसा धनंजय कुमार, प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार एवं महिला आरक्षी खुशबू कुमारी स्टेशन पर चेकिंग एवं गश्त कर रहे थे. इसी दौरान रात्रि 9.40 बजे उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक आरती कुमारी स्टाफ के साथ प्लेटफार्म संख्या 03 पर दिखी. सभी साथ होकर गश्त कर रहे थे. इस दौरान एक झोला फुट ओवर ब्रिज के पास संदेहजनक दिखा. पास जाकर जब उक्त झोले को खोल कर देखा गया उसमें रॉयल स्टैग विदेशी शराब की 11 बोतल थी. शराब की बोतल को उत्पाद निरीक्षक आरती कुमारी के द्वारा मौके पर फर्द जब्ती सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है