समस्तीपुर मंडल के निर्देश पर सहरसा आरक्षण काउंटर पर लगायी गयी थी टीम सहरसा. आरपीएफ ने सहरसा रिजर्वेशन काउंटर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. उसके पास से 7 जून का सहरसा से नई दिल्ली स्लीपर क्लास में वैशाली एक्सप्रेस का एक आरक्षित टिकट बरामद किया गया. टिकट पर चार यात्रियों का आरक्षण था. टिकट का कुल किराया 3020 रुपये बताया जा रहा है. इसके अलावा दो खाली आरक्षण फार्म भी बरामद किया गया. आरपीएफ ने टिकट दलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया. आरोपी की पहचान 29 वर्षीय सौरभ कुमार शारदा नगर वार्ड नंबर 34 बटराहा निवासी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को समस्तीपुर मंडल के निर्देश पर सहरसा आरक्षण काउंटर पर पहले से सीआईबी की टीम लगायी गयी थी. शुक्रवार को तत्काल टिकट के समय आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव, कांस्टेबल प्रेम किशोर प्रेम के अलावा आरपीएफ टीम आपराधिक गतिविधि निगरानी के लिए रिजर्वेशन काउंटर पहुंचे थे. गुपचुप तरीके से निगरानी की जा रही थी. तभी आरपीएफ ने देखा कि एक व्यक्ति तत्काल का टिकट लेकर चुपके से बाहर निकल रहा था. शंका होने पर जब आरपीएफ ने उसे रोका तो वह तेजी से भागने लगा. आरपीएफ ने उसे व्यक्ति को पकड़ लिया. आरपीएफ द्वारा पूछे जाने पर उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसके पास जो तत्काल टिकट है, वह सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन का है. उसने किसी परिचित के लिए तत्काल टिकट कटाया था. इस टिकट पर वह 300 रुपये अधिक वसूल करता. तत्काल टिकट 7 जून का सहरसा से नई दिल्ली स्लीपर क्लास का था. टिकट का पीएनआर नंबर 6653670197 है. आरोपी की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई. आरपीएफ ने तत्काल टिकट बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया. ………………………………………………………………………… एसी चेयर कार कोच हटाकर राज्यरानी में लगाया गया इकोनामिक कोच यात्रियों को सीट चेंज होने पर हुई काफी परेशानी सहरसा. शनिवार को सहरसा से पटना जाने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस में अचानक एसी चेयर कार कोच के चेंज होने पर यात्रियों को काफी परेशानी हुई. कोच चेंज होने पर अचानक से यात्रियों की सीट बदल गयी थी. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सहरसा से पटना जाने वाले 12567 राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार 2 कोच में अचानक कुछ तकनीकी खामियां आ गयी थी. जिसके कारण उस कोच को हटाकर राज्यरानी एक्सप्रेस में इकोनामिक कोच लगा दिया गया. जिससे सहरसा से पटना जाने वाली यात्रियों की सीट बदल गयी. सफर के दौरान यात्रियों को सीट को लेकर काफी परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है