प्राथमिक कृषि साख समिति के वार्षिक आमसभा का किया गया आयोजन सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय स्थित पैक्स गोदाम प्रांगण में मंगलवार को प्राथमिक कृषि साख समिति के वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. आमसभा की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह ने की. बैठक में बीते वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा लाभ का बंटवारा, सदस्यों के अधिकार, अंकेक्षण त्रुटि, आपत्तियों का निराकरण सहित वर्तमान में राज्य सरकार की संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं, अधिप्राप्ति, फसल सहायता योजना आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी. पैक्स अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह उर्फ बुलबुल सिंह ने पैक्स के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं व उसकी प्रक्रिया को विस्तार से सांझा किया. सभा में पैक्स सदस्य अधिवक्ता शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, दौलत सिंह, सहाना प्रवीण, गीता देवी, चुन्नी देवी, विजेंद्र सादा, मो रहमान, समीम साह, संतोष विश्वास, टिंकू ठाकुर के अलावा ललन कामत, सुजीत कुमार, शत्रुघ्न कुमार, पवन कुमार, अजीत कुमार, पंकज सादा सहित अन्य किसान व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है