नवहट्टा . प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के भीतर बकुनिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. जब एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. यह घटना उस समय घटी जब ट्रैक्टर इस मार्ग से गुजर रहा था. जो इन दिनों मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन है. घटनास्थल बरूआही से देवका तक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की अर्धनिर्मित सड़क के समीप बरहारा गांव के पास स्थित है. यह मार्ग बकुनिया की ओर जाता है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है. जिसके कारण वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. चालक को मामूली चोटें आयी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में लापरवाही एवं धीमी गति के कारण आये दिन ऐसे हादसे हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है