22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तटबंध की सुरक्षा को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

पूर्वी कोसी तटबंध के 101 किलोमीटर पर स्थित गेमरहो कैंप पर जल संसाधन विभाग में नव नियुक्त अभियंताओं व बाढ़ संघर्षात्मक बलों क़ो प्रशिक्षित किये जाने की मंशा से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

महिषी. पूर्वी कोसी तटबंध के 101 किलोमीटर पर स्थित गेमरहो कैंप पर जल संसाधन विभाग में नव नियुक्त अभियंताओं व बाढ़ संघर्षात्मक बलों क़ो प्रशिक्षित किये जाने की मंशा से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में मौजूद लोगों को संबोधित करते बीरपुर डिवीज़न के मुख्य अभियंता वरुण कुमार ने कहा कि पानी के दबाव में स्परों की सुरक्षा व बचाव से तटबंध की सुरक्षा संभव है. माॅनसून का प्रवेश संभावित बाढ़ आगमन की पूर्व सूचना होती है. प्रतिनियुक्त अभियंता अपने क्षेत्र में कोसी की गतिविधियों पर सतत नजर बनाये रखें. बाढ़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सहजानंद सिंह ने कहा कि बाढ़ से तटबंध व स्परों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में बालू भरे बोरियों का भंडारण कर ले. जिससे समय पर बचाव में असुविधा नहीं होने पाये. प्रशिक्षण में मौजूद अभियंताओं क़ो एनसी, गेवियन, क्रेटिंग, परक़ोपाईन, सीपेज़ पाईपिंग, ट्री स्पर, बम्बू रॉल सहित अन्य बचाव कार्यों की तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर अधीक्षण अभियंता विकास कुमार, सहरसा ड्रेनेज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार, चंद्रायन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार, कोपरिया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता सुबोध चौधरी, सहायक अभियंता राम नरेश अनुज, विक्रांत कुमार, चंद्रभाल पासवान, राम प्रवेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel