कहरा. नगर पंचायत बनगांव में कारगिल विजय दिवस अवसर पर शनिवार को गोस्वामी लक्ष्मीनाथ फाउंडेशन द्वारा कारगिल वीर शहीद रमन झा की प्रतिमा पर मोमबत्ती जला व 2 मिनट का मौन रखकर यादकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. फाउंडेशन के राहुल झा ने बताया कि कारगिल में 26 जुलाई 1999 में भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय की सफलता का ऐलान किया था. इस ऑपरेशन में भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर स्थित कारगिल के उन इलाकों पर दोबारा जीत हासिल की थी, जिन पर पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकियों ने घुसपैठ कर कब्जा कर लिया था. जिसमें बनगांव के लाल शहीद रमण झा ने अन्य भारतीय सेनाओं के साथ इस जीत में अपनी प्राण की आहुति दे बनगांव सहित भारतीय सेना को गौरवान्वित किया था और भारतीय सेना विजयी हुई थी. मौके पर शहीद रमण झा के पिता फूल झा, भाई सुमन झा, उपमुख्य पार्षद रुपेश कामत, सोहन झा, पारस कश्यप, उमेश, छोटू, नीतीश, सुमित, दिलखुश, चंदन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है